गुजरात और हिमाचल में मुंह की खाने के बाद कांग्रेस का क्या होगा?

कांग्रेस मुक्त भारतनई दिल्ली| 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और तब उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. जिसके बाद कांग्रेस कई राज्यों में हार चुकी है. भाजपा गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में अब कांग्रेस के पास सिर्फ चार राज्य ही बचे हैं.

यह भो पढ़ें : भाजपा की जीत के संकेत मिलते ही विपक्ष का हमला, EVM को बताया ‘हानिकारक’

कुल मिलकर भाजपा ने 19 राज्यों में अपनी सत्ता को बरकरार रखा है. मौजूदा दौर में बीजेपी के हाथों में अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गुजरात में बीजेपी अपने दम पर सत्ता में है. बीजेपी ने देश के बाकी पांच राज्यों में गठबंधन की सरकार है. इनमें बिहार, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम और नागालैंड शामिल है.

यह भो पढ़ें : देह व्यापार में फिल्मी सितारे… हैदराबाद के फाइव स्टार होटल में पकड़ी गईं दो एक्ट्रेस !

वहीं, अगर बात कांग्रेस कि करें तो हिमाचल की हार के साथ कांग्रेस के पास सिर्फ चार राज्य तक सिमट जाएगी.  इनमें कांग्रेस के पास सिर्फ दो बड़े राज्य कर्नाटक और पंजाब ही बचेंगे. इसके अलावा मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस कब सत्ता में वापसी करती है और किस तरीके से अपना दबदबा वापस पाती है. क्योंकि आने वाले दिनों में भी कांग्रेस की डूबती नैया को सहारा मिलने की उम्मीद बहुत ही कम नजर आती है.

LIVE TV