देश की बदनामी कराने वाले राहुल को पीएम मोदी की ‘बहन’ ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुलनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मौसम में काफी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं जिसके द्वारा वो अपने विरोधियों को तो करारा जवाब दे ही रहे हैं और साथ ही साथ इन दिनों उनकी सामाजिक गतिविधियों में भी पहले की अपेक्षा इजाफा हुआ है। चुनावी सरगर्मी के बीच तो उनके और अन्य पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग होना आम बात है लेकिन हाल ही में एक मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर जंग छिड़ गई है।

दरअसल हाल ही में जारी हुए ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 119 देशों की सूची में भारत को 100वां स्थान दिया गया है। भारत की इस बदहाल अवस्था पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में सोशल मीडिया के सहारे चिंता जाहिर की, जो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जरा सा भी रास नहीं आया। उन्होंने भी देर न करते हुए राहुल गांधी को करारा जवाब दे डाला। केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति पर सवाल उठाकर अपने ही देश को बदनाम कर रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान : अपने ही नहीं कर रहे ‘दरवाजा बंद’ तो जनता से कैसे करें उम्मीद

राहुल गांधी ने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मशहूर शायर दुष्यंत कुमार का एक शेर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ.. आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ।’ जिस पर केंद्रीय मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने भी राहुल गांधी को शेर के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि ‘ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या, खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।’

जम्मू एवं कश्मीर : लश्कर कमांडर के साथ आतंकी ढेर, विरोध प्रदर्शन में नागरिक की मौत, करता था युवाओं की भर्ती

बता दें कि पिछले कुछ सालों में हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति बद से बदतर होती चली गई है। भारत की जो स्थिति 2014 में 55वें नंबर की थी वह अब बढ़कर लगभग इसके दुगुने के बराबर हो चुकी है। राहुल और स्मृति के बीच ये जंग 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से ही चली आ रही है। स्मृति ईरानी ने अमेठी से ही राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन मोदी लहर के बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। उसके बाद से ही दोनों नेताओं में कई मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई है।

LIVE TV