मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कांग्रेस की कोशिश, मस्जिद के बाहर बांटेगी संकल्प पत्र

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हर पार्टी की तरफ से हर वर्ग को अपनी ओर खींचने की कवायद तेज़ हो गई है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ रिझाने की कोशिश में राज्य में बेदम हो चुकी कांग्रेस पार्टी ने अब नया फार्मूला निकाला है। कांग्रेस ने ठाना है कि जुमे के दिन, जब अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों की तरफ रुख करते हैं, तभी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता करीब साढ़े आठ हजार मस्जिदों की चौखट पर खड़े हो कर संकप्ल पत्र बांटने का काम करेंगे।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि, “6 सितंबर को पार्टी के परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में 16 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया गया था, जिसे शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर बांटा जाएगा।” इससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है, जिससे बसपा और खासतौर से सपा को गहरी चोट पहुँच सकती है। जबकि, मस्लिम मतदाताओं के बटने से हिन्दू अजेंडा के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली बीजेपी को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

एक वक़्त था जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तूती बोलती थी। माना जाता है कि तब मुस्लिम और ब्राह्मण वर्ग कांग्रेस का मुख्य मतदाता हुआ करता था। सपा, बसपा और भाजपा के आने से राज्य में कांग्रेस का वर्चस्प धीरे-धीरे ख़त्म होता चला गया। अब एक बार फिर कांग्रेस चाहती है कि उसके मुस्लिम वोटर दोबारा उसकी तरफ आएं। इसके लिए कांग्रेस इन संकप्ल पत्र में, भाजपा और सपा शासन के दौरान हुई मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाइयों की जांच कराने जैसे कई वादे इसमें शामिल हैं।

LIVE TV