देश में मंहगाई का बेहिसाब बढ़ना और रुपये कमजोर होने का मामला गर्मा गया है। इसे लेकर विवाद और बहस बढ़ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अन्य मुद्रा के मुकाबले भारतीय मुद्रा की कीमत तेजी से कम हो रहा है , जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घरते हुए सवाल उठाया है। इसी कड़ी में गुरूवार को कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजे वाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि रुपये की गिरती कीमत बिलकुल मोदी की साख की तरह है। आलम यह है कि रुपये की कीमत पीएम मोदी के उम्र को पार कर चुका है। चिंता का विषय यह है कि जिस गति से रुपये की कीमत घट रहा है, उस रफ्तार में वो जल्द ही मार्गदर्शक मंडल के भी उम्र की सीमा को पार कर जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश में बढ़ती आर्थिक असमानता के चलते देश के 142 उद्योगपतियों की सम्पत्ति पिछले एक वर्षों में 30 लाख करोड़ बेहिसाब तरीके बढ़ गई, जबकि वहीं 84 प्रतिशत परिवारों की आय घट गई। 15 लाख हर खाते में आना तो दूर, बचत का पैसा भी लूट लिया गया।
गर्त की ओर बढ़ रहे अर्थव्यवस्था के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हमारे रुपये की कीमत गिरकर 77.56 हो गई है, जो कि पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक गिरावट है। वहीं दूसरी ओर देश ने पिछले 70 वर्षों में मात्र 55 लाख करोड़ रुपये कर्जा लिया था, जो पिछले आठ सालों में बढ़कर 135 लाख करोड़ रुपये हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार हर दिन 4,000 करोड़ कर्जा लेती है। देश के हर एक नागरिक पर एक लाख रुपये का कर्जा लद चुका है। महंगाई ने आमजनजीवन को नरक बना दिया है।
रणदीप सुरजेवाला ने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत सरकार, सरकारी उपक्रमों एवं प्रांतीय सरकारों को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा पद खाली पड़ी हुआ है। सेनाओं में करीब 2,55,000 पद खाली है।
नीजी क्षेत्र में लघु और छोटे उद्योग तालाबंदी की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि दो करोड़ हर साल तो दोजगार हर साल देना तो दूर, करोड़ों रोजगार चले गए हैं।