इन्वेसटर्स समिट 2018 : लखनऊ में पीएम मोदी, कांग्रेस कर रही पोस्टरबाजी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार से शुरू होने जा रही इन्वेसटर्स समिट में प्रधानमंत्री सहित कई देशों के प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं जिनमें उनसे पहले के निवेश का हिसाब मांगा गया है।

इन्वेसटर्स समिट

उप्र में कांग्रेस की युवा टीम की ओर से राजधानी में कई जगहों पर प्रधानमंत्री के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, “दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? कुछ तो हिसाब दो, कुछ तो जवाब दो चौकीदार।”

वहीं एक अन्य पोस्टर में ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने की भी बात लिखी गई है। पोस्टर में लिखा है, “पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, स्वागत है लखनऊ में देश बेचने वाले आपका चौकीदार।”

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि युवा ईकाई की तरफ से अगर इस तरह का पोस्टर लगाया गया है तो इसमें कुछ गलत नही है। सरकार को यह बताना चाहिए कि लाखों करोड़ के एमओयू से युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के मुताबिक तो अभी तक उप्र में जो भी निवेश आए हैं उसमें से 80 फीसदी उद्योगों के पुनर्निर्माण के लिए आए हैं। इससे युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा यह सोचने वाली बात है।”

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि लाखों करोड़ एमओयू हो रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि उन एमओयू में प्रदेश के युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा।

LIVE TV