
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने कांग्रेस को वापसी के लिए बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फिर से जीवित करने के लिए एक नरेंद्र मोदी की जरूरत है।
खबरों के मुताबिक, संजय बारू ने ये बात एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान हुई चर्चा में कही। इस दौरान वहां कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी भी मौजूद थे।
जिस वक्त संजय बारू ने ऐसा कहा, वहां मौजूद मनीष तिवारी ने तुरंत इसका जवाब दिया। मनीष तिवारी ने कहा कि चुनावी जीत स्थायी नहीं होती। बता दें कि संजय बारू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर एक किताब भी लिखी है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आदेश, अब यूपी की सड़कों पर दौड़ेंगी भगवा रंग की बसें
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ नाम की इस किताब पर एक फिल्म भी बन रही है। यह किताब मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: अब रेलवे से खत्म होगा ‘VIP कल्चर’, नए बॉस का दबंग फैसला