कांग्रेस सरकार के अंधाधुध कर्ज बाँटने की आदत को अभी तक भुगत रहा देश: भाजपा

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने अंधाधुध कर्ज बाटें, जिसके कारण बैंक कमजोर हुए हैं और उनका नुकसान 18,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 53,000 करोड़ रुपये हो गया है।
कांग्रेस सरकार के अंधाधुध कर्ज बाँटने की आदत को अभी तक भुगत रहा देश: भाजपा
भाजपा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा की गई कड़ाई के कारण देश में पहली बार भगोड़े अपराधियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन ना सिर्फ देश की सफाई को लेकर है, बल्कि यह हमारी आर्थिक प्रणाली की सफाई के लिए भी है।” भाजपा नेता ने कहा कि 2014 में पद संभालने के बाद मोदी सरकार को कमजोर बैकिंग क्षेत्र विरासत में मिला।
यह भी पढ़ें: ‘चाचा’ ने तरकश से निकाला ऐसा तीर कि ‘भतीजे’ की डूब जाएगी सियासी लुटिया!
गोयल ने कहा, “लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने श्वेत पत्र जारी नहीं करने का बुद्धिमानी भरा फैसला लिया और उन्होंने जिम्मेदारी से सरकार चलाई और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया।” पिछली कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए गोयल ने कहा कि बिना परियोजनाओं की वास्तविकता पता किए जमकर कर्ज बांटे गए।

गोयल ने कहा, “संप्रग सरकार ने 2006 से 2014 तक कर्ज बांटे। इस दौरान बैंकों का घाटा 18,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 53,000 करोड़ रुपये हो गया।”

LIVE TV