तेलंगाना सरकार पर कांग्रेस का वार, मतदाता सूची को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

नई दिल्ली। तेलंगाना सरकार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) से मतदाता सूची में सत्यापन व गलतियों में सुधार की मांग की।

तेलंगाना सरकार

मतदाता सूची में करीब 70 लाख नामों में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने संदेह जताया कि क्या मतदाता सूची में गड़बड़ी की वजह से के. चंद्रशेखर राव सरकार ने तेलंगाना विधानसभा को समय से पहले भंग करवाया, ताकि चुनाव उसके पक्ष में जाए।

यह भी पढ़ें:- चिदंबरम ने पूछा, क्या भाजपा को कच्चे तेल का मुफ्त का स्रोत मिल गया है?

सिंघवी ने मीडिया से कहा, “राव ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा में जल्दबाजी की और जानबूझकर मतदाता सूची की विसंगतियों की उपेक्षा की, जिससे लाखों योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होंगे और यह पूरी तरह से चुनाव की समग्रता को खत्म कर देगा, जब भी चुनाव कराए जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए चुनाव की पवित्रता की बलि दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:-हरियाणा में टॉपर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

सिंघवी ने कहा कि पार्टी की एक जांच में खुलासा हुआ है कि निर्वाचन आयोग के 10 सितंबर को प्रकाशित मतदाता सूची में करीब 30.13 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV