“देश में क्या चल रहा है” पीएम के सवाल पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब…

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक वीडियो में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, ”अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, तो मणिपुर जाएं।’ बता दें की मणिपुर में हालात अस्थिर है। शांति बहाल करने के लिए गृहमंत्री ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के ‘ देश में क्या चल रहा है ‘ वाले सवाल का जवाब दिया, जब वह सोमवार को देश के दौरे पर थे। पवन खेड़ा ने वीडियो में कहा, “अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, तो मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के बजाय मणिपुर जाएं।” पवन खेड़ा ने कहा, “मणिपुर जल रहा है। आपका आईटी सेल बालासोर ट्रैन हादसे का दोष मुस्लिम समुदाय पर मढ़ने की कोशिश कर रहा है। व्हाइट हाउस ने उन अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की निंदा की है, जिन्होंने आपसे एक सवाल पूछने के बाद पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को ट्रोल किया था।”

सोमवार को पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र की अपनी छह दिवसीय यात्रा समाप्त कर भारत पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और अन्य भाजपा नेताओं ने किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने नड्डा से पूछा कि भारत में क्या हो रहा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है, और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ वर्षों के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं और देश खुश है।

बता दें की दी वाल स्ट्रीट जर्नल अखबार की पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने अल्पसंख्यकों लेकर पीएम से उनके अमेरिकी दौरे पर सवाल पुछा था। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, जो की हर स्थिति में निंदनीय है।

LIVE TV