कांग्रेस मुक्त भारत के लिए राहुल का अध्यक्ष बनना जरूरी : योगी
लखनऊ। सोमवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस मुक्त भारत के लिए राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना जरूरी है”। बता दें कि सोमवार को ही CWC की बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है।
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी लगेगा पद्मावती पर बैन
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने राहुल को अध्यक्ष बनाने के सवाल पर इस तरह का हमला बोला। वहीँ जब सीएम से गुजरात में राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “गांधी अब गुजरात में मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं। मैं इससे खुश हूं कि इससे उनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है। लेकिन, इनसे सवाल होना चाहिए, यूपीए सरकार ने एक हलफनामा दिया था कि राम और कृष्ण काल्पनिक हैं”।
“जब भगवान काल्पनिक हैं तो फिर मंदिर क्यों जा रहे हैं। उस बेचारे (राहुल गांधी) को तो मंदिर में बैठने का तरीका भी नहीं पता, वाराणसी में ऐसे बैठे थे जैसे मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हों। पुजारी ने बताया कि मंदिर में कैसे बैठते हैं। गुजरात की जनता में जिस प्रकार का उत्साह है, उसे देखकर लगता है कि बीजेपी बहुत अच्छे बहुमत से सरकार बनाएगी। हमारे अध्यक्ष ने जो लक्ष्य तय किया है, उससे भी आगे बढ़कर सीटें हासिल करेंगे”।
राजधानी की आबोहवा में सुधार के बाद भी सांस लेना हानिकारक
सीएम के सरकारी आवास पर इफ्तार मनाने के सवाल पर योगी ने कहा कि प्रदेश अगर अपने को सेक्युलर कहता है तो हमें प्रदेश को वैसे ही चलाना होगा। मेरी आस्था जिस पर है, मैं वैसे ही काम करूंगा। कोई मुझ पर अपनी आस्था थोप नहीं सकता। मैं सभी त्योहार अपने आवास पर मनाने की इजाजत नहीं दे सकता। उन लोगों को (मुसलमानों) को सुरक्षा देना मेरा कर्तव्य है, जिसका निर्वाह मैं अंतिम क्षणों तक करूंगा।