निकाय चुनाव: कांग्रेस ने ज़ारी की तीसरी लिस्ट, इन रणबांकुरों को मिला चुनाव में परचम लहराने का मौका

निकाय चुनावलखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट ज़ारी कर दी है, जिसमें पार्टी की तरफ से जिन रणबाकुरों को मैदान में उतरने का मौका मिला है।

सीएम योगी का बयान, बोले- केरल में चलती है साम्यवादियों की गुंडागर्दी

उनमे बदायूं के दातागंज से राकेश वर्मा, उझानी-हाजी से मो. जाकिर, सहसवान से मरियम, बिसौली से सिराजुद्दीन, बिल्सी से संजीव कुमार, वजीरगंज से तमीजन बेगम, रूद्रायन से देवेन्द्र गुप्ता, इस्लाम नगर से केसर जहां, सैदपुर से कमर फातिमा, कछला से नरेश यादव को टिकट दिया है।

गोरखपुर : फिर मौत के आगोश में बच्चे, 48 घंटे में 30 की मौत

वहीँ देवरिया से सिद्धार्थ भारद्वाज और गौराज बरहज से राधा रमन पाण्डेय को टिकट मिला है।

LIVE TV