गोरखपुर : फिर मौत के आगोश में बच्चे, 48 घंटे में 30 की मौत
गोरखपुर। अगस्त में हुई बच्चों की बाद एक बार फिर बच्चे मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार को आधी रात तक यहां 30 बच्चों की मौत हो गई।
15 बच्चे यहां के एनआईसीयू में भर्ती थे। जबकि अन्य 15 बच्चे बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती थे। गुरुवार को 25 नए मरीजों को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं पीआईसीयू में 66 बच्चे भर्ती कराए गए हैं।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आंकड़े देखें तो यहां 24 घंटे गुरुवार की आधी रात से शुक्रवार की आधी रात तक 10 बच्चे भर्ती कराए गए। इन 10 बच्चों में से 8 बच्चों की मौत एआईसीयू में हो गए।
अस्पताल में अधिकतर मौतें इंसेफलाइटिस और समय पूर्व हुए प्रसव के कारण हुई हैं।
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले BJP में बगावत, हनुमानगढ़ी के महंत ने छोड़ा साथ
एनआईसीयू में यहां 36 बच्चों को भर्ती कराया गया जिसमें से 10 बच्चों की मौत हो गई। पिछले साल नवंबर महीने में यहां 599 बच्चों की मौत एनआईसीयू और पीआईसीयू में हुई थी।
बता दें कि, जनवरी से 4 नवंबर तक 404 मौतें हो चुकी हैं।