कांग्रेस का आरोप, सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाई फर्जी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के खिलाफ सुकमा में सुरक्षाबलों के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के दावे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के आदिवासी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने सुकमा मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है।

कांग्रेस नेता अरविंद नेताम का आरोप है कि मुठभेड़ में नाबालिगों को निशाना बनाया गया है। आरोप है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को नहीं बल्की आम ग्रामीणों को मारा गया है।

कांग्रेस नेता के इस आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार किया है। मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए जिससे जवानों के हैसलों पर असर पड़े। कांग्रेस ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है, जो ठीक नहीं है। साथ ही सुंदरानी ने यह भी कहा कि अगर सरकार और जवानों ने कहा है कि मारे गए लोग नक्सली हैं तो हैं।

बता दें कि सुकमा मुठभेड़ पर कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी नेत्री सोनी सोरी ने भी सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का सदस्य गिरफ्तार, विस्फोट मामले में था शामिल

कांग्रेस के आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने बुधवार को जगदलपुर कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता में सुकमा गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र में बीते छह अगस्त को हुई मुठभेड़ को पूरी तरह फर्जी मुठभेड़ बताया। अरविंद नेताम ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि नक्सली सरेंडर करें नहीं तो मरने के लिए तैयार रहें। नेताम ने कहा कि ये प्री प्लान ऑपरेशन था और उन्होंने घायल और गिरफ्तार नक्सली की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए।

नेताम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान आप नेत्री और समाज सेवी सोनी सोरी की तारिफ की। अरविंद नेताम ने कहा कि बस्तर में फर्जी मुठभेड़ की हकीकत सामने लाने में सोनी सोरी काफी मेहनत कर रही हैं। बता दें कि सोनी सोरी ने भी सुकमा में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सुरक्षा बल की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे।

गौरतलब है कि सुकमा में ऑपरेशन मानसून के तहत सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया। गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र के बीच हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 15 नक्सलियों के शव के साथ हथियार और अन्य नक्सल सामाग्री बरामद करने का दावा भी किया। इसके साथ ही दो नक्सलियों की गिरफ्तारी भी करने की बात कही गई। इस कार्रवाई को नक्सल हिंसा के खिलाफ इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी बताया गया।

LIVE TV