आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का सदस्य गिरफ्तार, विस्फोट मामले में था शामिल

कोलकाता| कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सदस्य को बोध गया विस्फोट मामले में संलिप्तता के लिए झारखंड से बुधवार को गिरफ्तार किया।

बोध गया विस्फोट मामले में जमात सदस्य झारखंड में गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने कहा, “दिलावर हसन उर्फ अली हसन (26) को झारखंड के पकुड़िया पुलिस थाना क्षेत्र में सिधु कानू मोड़ से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वह जेएमबी का सदस्य है और जनवरी 2018 में हुए बोध गया आईईडी विस्फोट मामले में शामिल था।”

शर्मा के अनुसार, हसन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचाक का निवासी है और उसे विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया की सरकार को चेतावनी, राममंदिर पर कानून बनाओ या हटने को तैयार हो जाओ

पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और एक फोन खरीदी का बिल बरामद हुआ है।”

बोध गया के कालचक्र मैदान में 19 जनवरी को एक कम तीव्रता का बम विस्फोट उस समय हुआ था, जब तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शहर में मौजूद थे। उस स्थान से दो देसी बम और बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए थे।

हसन को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक दिन पहले जेएमबी नेता मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम को इस मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार किया था और रामनगरा इलाके में स्थित उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और विस्फोटक बरामद किए थे।

एनआईए ने पश्चिम बंगाल के दो और निवासियों को इस सप्ताह के प्रारंभ में केरल से गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर बोध गया में आईईडी लगाने के आरोप हैं। ये दोनों भी जेएमबी के संदिग्ध सदस्य हैं।

LIVE TV