बुरी हालत में पुलिस को मिले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, मां ने बताया ड्रग्स की हैं लत
टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी क्लास’ फ़ेम कॉमेडियन और एक्टर सिद्धार्थ सागर को फिर से ड्रग्स की आदत लग गई है। हाल ही में सिद्धार्थ पुलिस ने बहुत खराब स्थिति में पाया था उन्हें अब रिहैब सेंटर में एडमिट करवाया गया है। दरअसल, सिद्धार्थ को पुलिस ने पिछले महीने ‘बहुत खराब स्थिति’ में पाया था, जिसके बाद उनकी मां को फोन किया गया था और उन्हे दिल्ली से मुंबई बुलाया गया। जिसके बाद इस विषय पर उनकी मां ने शक जताया हैं।

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उनकी मां ने बताया, मुझे थाने से फोन आया था कि सिद्धार्थ सागर की हालत खराब है और उन्हें केवल मेरा नाम और नंबर याद था और उन्होंने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझे वहां से ले जाने के लिए कहा। दुखद बात यह है कि जब भी वह ऐसी स्थिति में आया है तो उसका कोई भी दोस्त, शुभचिंतक या कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया है। हमेशा उसके माता-पिता ने ही उसका साथ दिया लेकिन उसने कभी अपने परिवार को महत्व देना नहीं समझा।
वहीं सिद्धार्थ सागर ने 2018 में अपनी मां पर आरोप लगाया था कि उसकी मां उसे खाने में ड्रग्स मिला कर देती है। उसी मां ने अब कहा मैं एक माँ हूँ और मैं चाहती हूँ वो ऐसी स्थिति से बाहर निकले। मैं हमेशा उसके आसपास रही हूं और उसे कभी अकेला नहीं रहने दिया, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे अपने पालतू जानवर के लिए दिल्ली जाना पड़ा जो अस्वस्थ था और बाद में उसका निधन हो गया। हम यहां आए और हमें सिद्धार्थ के बारे में फोन आया। मुझे अभी यह पता लगाना है कि वास्तव में क्या गलत हुआ था।
सिद्धार्थ की मां ने बताया कि उसकी हालत खराब होने का कारण उसे अतीत में धोखा दिया गया था। वह अपने करियर में इतना अच्छा कर रहा था। पिछली बार लोगों ने उसे इतनी बुरी तरह ठगा था, उसके शरीर पर कपड़े तक नहीं छोड़े थे। सिद्धार्थ का bipolar के लिए उसकी दवा शुरू की थी लेकिन उसने अचानक बीच में छोड़ दिया। उसने दवा लेना बंद कर दिया। मुझे लगता है कि कहीं कुछ सही नहीं है जिसके कारण ये सब चीजें बार-बार हो रही हैं। बाइपोलर का इलाज बंद कर दिया था। उसे इस समय ठीक होने की जरूरत है।

हालांकि कॉमेडियन ने कुछ साल पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेरेंस में इस बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था- ‘मुझे पता है कि बाइपोलर क्या होता है और मुझमें ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं और मेरे पेरेंट्स मेरे खाने में ड्रग्स मिलाकर मुझे दिया करते थे।’
बता दे सिद्धार्थ सागर अपनी मिमिक्री के लिए काफी हिट हैं। कॉमेडी सर्कस में सेल्फी मौसी के उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। सिद्धार्थ को पिछली बार जी कॉमेडी शो में देखा गया था जिसमें फराह खान बतौर जज नजर आई थीं।