पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी, कोच श्रीरूपा का निधन

क्रिकेटकोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व बल्लेबाज और कोच श्रीरूपा बोस (मुखर्जी) का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल की थी। श्रीरूपा ने सॉल्ट लेक इलाके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

मौजूदा भारतीय टीम किसी को भी हराने का रखती है माद्दा : कपिल

उनके पति परेश नाथ मुखर्जी बंगाल ओलम्पिक संघ (बीओए) के पूर्व अध्यक्ष हैं। पति के अलावा वह अपने पीछे बेटी अमृता मुखर्जी छोड़ को गई हैं, जो एक टेनिस खिलाड़ी हैं। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, श्रीरूपा सुबह 10:30 बजे बाथरूम में गिर गई थीं। इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रिंग छोड़ पिच पर दिखाया ‘सीना’, मिल रही कंगारू से ट्रेनिंग

श्रीरुपा एक बल्लेबाज थीं और पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करती थीं। उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद वह आईसीसी महिला विश्व कप 1993, 1997 और 2000 में टीम की कोच भी रही थीं।

LIVE TV