प्रमाण पत्र के बदले सीएमओ साहब ने मांगी इज्जत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारीभोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्सिंग की छात्रा से प्रमाण पत्र के एवज में इज्जत का सौदा करने की शर्त रखना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महंगा पड़ा। छात्रा की शिकायत पर सीएमओ डॉ. एस के गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार

गोविंदपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने भारत हैवी इलेक्टिकल्स के कस्तूरबा नर्सिंग महाविद्यालय से बीएससी की थी। उत्तीर्ण होने पर वह प्रमाण पत्र लेने सीएमओ डॉ. गुप्ता के पास पहुंची तो उन्होंने शुरुआत में प्रमाण पत्र देने में आना कानी की। छात्रा के कई बार अनुनय विनय करने पर सीएमओ तैयार हो गए।

यह भी पढ़ें : पास आए मोदी-नेतन्याहू तो तिलमिलाया पाक, कहा- खतरे में इस्लाम

छात्रा की शिकायत में कहा गया है कि डॉ. गुप्ता उससे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त के साथ प्रमाण पत्र देने को राजी हुए। इसके बाद उन्होंने कई बार अश्लील मैसेज भी किए।

यह भी पढ़ें : सहूलियत पर पड़ी रेलवे की नजर, नीचे की बर्थ का बढ़ेगा किराया!

गेविंदपुरा थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि छात्रा की शिकायत पर डॉ. गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर उन्हें मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गुप्ता ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए खुद को निर्दोष बताया है।

LIVE TV