CM योगी ने किया सैफई मेडिकल कॉलेज का दौरा, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की रोक थाम के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यूपी के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह इटावा पहुंचे यहां उन्होंने सैफई मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने राज्य में कोविड स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद सीए योगी ने कहा, हमने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। हर मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का पीडियाट्रिक ICU बनाने के निर्देश दिए हैं। हर ज़िले के अस्पताल में 25-30 बेड का पीडियाट्रिक ICU निर्माण का काम शुरू हुआ है।

योगी ने कहा कि हर जिले में कम्युनिटी किचन शुरू होगी। इससे हर जरूरतमंद या कोरोना मरीजों को भोजन मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सरकारी अस्पताल या सरकार की ओर से टेकओवर किए गए अस्पतालों में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करवा रही है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान मरीज के परिजनों को कम्युनिटी किचन से दो वक्त का भोजन मिले।

LIVE TV