अयोध्या में बन गया सीएम योगी का मंदिर, जानिए किसने और क्यों बनवाया?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, यहां तक कि लोग उन्हें भगवान मानने लगे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उनके समर्थकों ने मंदिर तक बनवा दिया है इतना ही नहीं उस मंदिर में वो हर रोज पूजा और आरती भी करते हैं। दरअसल, गोरखनाथ मठ के महंत को समर्पित एक मंदिर अयोध्या में बनाया गया है।

योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर राजमार्ग पर भरतकुंड के समीप मौर्या का पुरवा गांव में है। यहां के निवासी प्रभाकर मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर बनवाया है। अनिल ने यह मंदिर योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित होकर और अपना संकल्प पूरा करने के लिए बनवाया है। बता दें कि, अनिल एक भजन गायक हैं और योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई भजन बना और गा चुके हैं। इसलिए लोग उन्हें योगी का प्रचारक भी करते है।

संतों ने दी ये प्रतिक्रिया
अयोध्या के संत समाज ने भी योगी मंदिर का स्वागत और समर्थन किया है, हरीधाम पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा कि इस देश में अपनी भावना व्यक्त करने का सबको धिकार है. भावनाओं के अनुरूप गुरु और संत को भगवान की उपाधि देने का अधिकार है। जिस तरह दुष्टों का अत्याचार खत्म करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी, इस भाव से प्रेरित होकर युवक ने योगी जी के मंदिर का निर्माण कराया है। उसकी भावना का हम लोग सम्मान करते हैं. वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में बताया गया है भगवान के भक्त भगवान से बड़े होते हैं. इतना ही नहीं जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि योगी जी के राम भक्ति को देखते हुए जगह-जगह पर योगी और मोदी का मंदिर बनाना चाहिए. जहां भगवान है वहां भक्तों को भी होना चाहिए।

LIVE TV