सीएम योगी ने दिखाई दरियादिली, फरियादियों के लिए जलपान के साथ परिवहन का भी होगा इंतेजाम

दिलीप कुमार

देश के बहुत से सीएम अपनी जनता से मुलाकात कर उनके समस्या का समाधान करते हैं। इस प्रथा से एक कदम आगे बढ़ते हुए सीएम योगी ने लखनऊ आए हुए फरियादी को ठहरने और उन्हें नि:शुल्क अपने आवास तक लाने का बीड़ा उठाया है। अपने जनता के प्रति इस तरह का उदारता और प्रेम भाव केवल राजतंत्र युग में देखने को मिलता है।

आपको बता दें कि सीएम योगी से दूर दराज से मिलने आने वाले फरियादियों को अब राज्य अतिथि गृह में न केवल ठहराया जाएगा वरन उन्हें वाहन से फ्री में सीएम आवास तक ले जाया भी जाएगा। गुरूवार को सुबह आठ बजे से इस नई व्यवस्था की शुरूआत हुई तो फरियादियों के चेहरे खिल उठे।

इस नई व्यवस्था पर गौतमपल्ली थाना प्रभारी सुकबीर सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के निर्देश पर इस नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल दूर दराज से आए फरियादियों को सहूलियत होगी बल्कि तेज धूप से रहात भी मिलेगी।

इसके साथ ही सीएम आवास पर होने वाली भीड़ से भी निजात मिलेगी। अतिथि गृह में न केवल बैठने की व्यवस्था होगी बल्कि उसके साथ-साथ जल-जलपान की भी व्यवस्था होगी।

LIVE TV