सीएम योगी का कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद भरभराकर गिरा पंडाल, कोई हताहत नहीं  

योगी का पंडालगोरखपुर। किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र बांटने पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होते-होते बचा। कार्यक्रम के बाद जैसे ही सीएम योगी यहां से निकले लोगों के लिए तैयार किया गया पंडाल भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। पंडाल के नीचे सैकड़ों लोग दब गए। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री योगी सहित डिप्टी सीएम ने दिया लोकसभा से इस्तीफा

दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में कर्जमाफी प्रमाण पत्र के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरखपुर में आज सुबह से ही मौसम खराब है। रह-रह की बारिश की फुहार पड़ रही है। इसी बीच किसानों की कर्जमाफी का प्रमाणपत्र बांटने के लिए सीएम योगी मंच पर पहुंचे और साथ ही बारिश भी तेज होने लगी। तेज हवाओं के चलते कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पांडाल का एक भाग उखड़ गया और लोगों के उपर जा गिरा। हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मौके पर कुछ देर के लिए अपरा-तफरी का माहौल बन गया।

कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपरान्ह 3 बजे गोरखनाथ मन्दिर में रात्रि विश्राम व पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद 22 सितम्बर को मध्यान्ह 12 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दें कि गोरखपुर जिले में 76715 लघु एवं सीमांत किसानों को शासन की कर्जमाफी योजना का लाभ मिला है। इनमें से अब तक 13551 किसानों का कर्ज माफ हो चुका है। जिनका कर्ज माफ हो चुका है उनमें से 11500 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान ऋणमोचन प्रमाण पत्र वितरित किया है। इसके लिए डीडीयू में बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:-अभी-अभी : सीएम योगी ने डुबो दी मोदी की लुटिया, देश के सामने खुला हनीप्रीत से जुड़ा ऐसा राज, जिसे भाजपा…

जिले के सभी 19 ब्लाकों से लाभार्थी किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी बीडीओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पर थी। लाभार्थियों को बैठाने के लिए अलग-अलग ब्लाक के लिए अलग-अलग ब्लाक बनाए गये थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV