‘पठान’ पर खुल कर बोले CM योगी, कहा- ‘जनभावनाओं का सम्मान हो’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पठान फिल्म को हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पठान फिल्म पर कहा कि यूपी में कोई विरोध नहीं हुआ है। एक जगह आपसी विवाद था।

सीएम योगी ने हिंदी फिल्मों और हाल ही में ‘पठान’ मूवी को लेकर विवाद पर जवाब दिया है। योगी ने यूपी में फिल्म सिटी को लेकर भी जानकारी दी है। इसके साथ ही मुंबई में बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ मुलाकात के बारे में भी बताया है। हिंदी फिल्मों में यूपी को कोई अपराध की कहानी से हमेशा जोड़ा जाता है जिसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि यूपी की पहचान राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ से है। अब यूपी उससे उबर चुका है। वहीं फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ देशभर में हुए विवाद को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोई विरोध (पठान फिल्म) नहीं हुआ। एक जगह आपसी विवाद था। वहां एक दर्शक टॉकीज में फिल्म की रील बना रहा था। कर्मचारियों ने रोका तो विवाद हो गया था। वो दर्शक सोशल मीडिया पर रील डालना चाहता था। योगी ने कहा कि जब कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं के सम्मान को ध्यान में रखना चाहिए। जिनके लिए हम प्रस्तुतिकरण कर रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए। किसी को भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और भड़काने की छूट नहीं दी जाएगी।

यही नहीं, नसीम योगी ने बताया कि वो फिल्में नहीं देखते। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पठान देखी? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सॉरी… मैं फिल्मों को देख नहीं पाता हूं। ना इतना समय होता है। क्योंकि 25 करोड़ की आबादी के राज्य में काम करना होता है। मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं। जिसके अंदर कुछ भी प्रतिभा है, उसका सम्मान करता हूं। इतना समय नहीं होता है कि मैं फिल्मों को देख पाऊं। लेकिन, कोई भी कलाकार, साहित्यकार और प्रतिभावान को व्यक्तिगत स्तर पर और सरकारी स्तर पर सम्मान देते हैं।

LIVE TV