सीएम योगी ने एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का किया शुभारंभ, इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा, कोलकाता और मुंबई तक के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। बता दे कि, कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट अगले माह से शुरू हो जाएगी। सीएम योगी ने बेहतर कनेक्टिविटी को विकास की गति तेज करने का सहज माध्यम बताते हुए यूपी को कनेक्टिविटी के लिहाज से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प भी दोहराया। प्रदेश में हवाई सेवा को बेहतर करने की मुख्यमंत्री योगी की कोशिशों की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई हवाई सेवाओं के लिए लखनऊ को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में मुख्य रूप से लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे। गोरखपुर और आगरा में आंशिक रूप से क्रियाशील एयरपोर्ट थे। तब 04 एयरपोर्ट से मात्र 25 स्थानों तक फ्लाइट उपलब्ध थी। आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। अकेले लखनऊ में 5 साल पहले जहां 15 शहरों तक उड़ान सेवा थी, आज 30 से ज्यादा शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है। 

सीएम ने ये भी कहा कि, अब विकास की गति को तेज करने में कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है। इस लिहाज से प्रदेश में एक्सप्रेसवे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई  सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रदेश सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है। 

बहुत जल्द अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र से हवाई सेवा की शुरूआत हो जाएगी। सीएम ने सकारात्मक सहयोग के लिए केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री के प्रति आभार भी जताया। 
 कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय मंत्रु ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूपी के अपार पोटेंशियल को बढ़ावा देने के लिए हाल के समय में 63 नए रूट जोड़े गए हैं, जल्द ही इसे बढ़ाकर 108 रूट तक करने की तैयारी है।

LIVE TV