CM योगी ने जारी किया फरमान, धार्मिक स्थलों पर दोबारा न लगे लाउडस्पीकर

सीएम योगी ने सूबे के सभी आलाकमान अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अबतक लाउडस्पीकर को जिन-जिन स्थानों से हटाया गया है, उसे संबंधित स्थान पर पुन: न लगाया जाए।

आपको बता दें कि पिछले महीने प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों से कहा था कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटा लिया जाए या फिर उसकी आवाज कम कर दी जाए, जिससे अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

प्रदेश सरकार के इस निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आई और अबतक करीब एक लाख लाउडस्पीकर के लगभग धार्मिक स्थलों से उतरवा लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सबसे रोचक बात यह थी कि सभी धर्मावलंबियों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रशासन के साथ समांजस्य बनाकर शासन के निर्देश का पालन किया।

शनिवार को सीएम योगी झांसी में आला अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम ने लाउस्पीकर का भी जिक्र किया।

गौरतलब है कि सीएम योगी के झांसी पहुंचने पर उनके हेलीकॉप्टर को भारी भीड़ ने घेर लिया, जिसे लेकर सीएम योगी ने बीजेपी जिलाध्यक्ष से नारजगी व्यक्त करते हुए पूछ कि क्या आप इसी तरह से अनुशासन का पालन करवाते हैं ? उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लेने से भी इनकार कर दिया।

LIVE TV