गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं सीएम योगी, होलिका दहन शोभा यात्रा में लोगों को किया संबोधित

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। गोरखपुर में स्थित पाण्डेय हाता में होलिका दहन उत्सव समिति ने होलिका दहन शोभा-यात्रा का आयोजन किया था। जहां सीएम योगी मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोगों का आभार प्रकट किया।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान विपक्ष के सभी भ्रामक प्रचार और अनर्गल प्रलाप धरे के धरे रह गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास का मंत्र जनविश्वास का प्रतीक बन गया।
उन्होंने एक अच्छ सरकार की विशेषता बताते हुए कहा कि एक संवेदनशील सरकार हर पल जनता के साथ खड़ी रहती है।

मेरा सौभाग्य है कि मैं होलिका दहन के इस प्राचीन उत्सव में कई वर्षों से भागीदार बनता रहा हूं। सीएम योगी ने इस संबोधन में कोरोना काल की त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि आप सब ने देखा कि पिछले दो साल कैसे कोरोना की चपेट में व्यतीत हुए। दुनिया में इसके चलते लाखों लोगों को असमय काल कवलित होना पड़ा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन की जो मिसाल पेश की गई उसकी सराहना पूरी दुनिया ने कर रही है।

सीएम योगी ने खुद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन के नए मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदेश में 30 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी टीका लगना प्रारंभ हो गया है।

सीएम ने कहा कि संवेदनशील सरकार जनता को महामारी से तो बचाती ही है और इसके साथ ही भुखमरी का संकट भी सामने नहीं आने देती। कोरोना संकट के दौरान देश के 80 करोड़ तथा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन की डबल डोज दी गई। यह सरकार की जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले गरीबों का राशन माफियाओं के हाथ चला जाता था, लेकिन आज माफिया गरीब के अधिकार पर डकैती डालने की हिम्मत नहीं कर सकता। भाजपा सरकार सुरक्षा के साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी संवेदनशील है। होली जैसे पर्व भी इसी संवेदना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

LIVE TV