दीपोत्सव कार्यक्रम सीएम योगी का ऐलान- यूपी में लाएंगे रामराज्य
अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में योगी सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर दीपोत्सव कार्यक्रम की घोषणा की थी। जिसके तहत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभु राम की नगरी पहुँच चुके हैं। इस दौरान अयोध्यावासियों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ सीएम योगी का स्वागत किया। दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम लीला का मंचन भी देखेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद हैं।
भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचे। सरयू किनारे रामकथा पार्क में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने इन सभी की आरती उतारी।
सीएम योगी के संबोधन के बाद सरयू नदी के तट पर दीपोत्सव मनाया गया।
#Diwali celebrations underway at banks of Saryu river in Ayodhya. pic.twitter.com/a6M1KFdUFg
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2017
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चुल्हा नहीं, तो जब वह घर में चूल्हा जलाता है, तो वही रामराज्य है। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। भारत को समृद्ध और सशक्त बनने की कोशिश जारी है और जारी रहेगी।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अभी चार चरणों में काम होगा। अयोध्या के विकास के लिए 113 करोड़ की योजनाएं शुरू की जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या को सकारात्मकता की ओर ले जाएंगे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने नहीं, अपनी योजनाओं के साथ अयोध्या आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले यह सरकार की पहली प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने राम राज्य के बारे में कहा कि जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चुल्हा नहीं, तो जब वह घर में चूल्हा जलाता है, तो वही रामराज्य है। सभी को अपना घर, रोजगार, बिजली देना ही राम राज्य है। गरीबों को छत मिले यही राम राज्य है।
कार्यक्रम में अयोध्या कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
#UPCM श्री #YogiAdityanath द्वारा अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ। #Deepotsav. #HappyDiwali https://t.co/le7x3psvhw
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने कार्यक्रम की शुरुआत में श्री राम व सीता का पूजन-वंदन व अभिषेक किया। #Deepotsav pic.twitter.com/cj2VUe3OTU
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2017
यहां पहले से मौजूद सीएम योगी ने भगवान को माला पहना कर उनका स्वागत किया। वहीं रीता बहुगुणा जोशी ने माता सीता को माला पहनाई। दिवाली के मौके पर भगवाग राम, सीता और लक्ष्मण हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। इसी दौरान दूसरी तरफ साकेत से निकलकर शोभा यात्रा की रामलीला झाकियां भी पहुंचेंगी।
सरयू तट पर पूजा
शाम 5.45 बजे योगी आदित्याथ सीधे सरयू तट पर जाएंगे। यहां सबसे पहले 15 मिनट तक सरयू तट का पूजन होगा। इसके बाद 5100 बत्तियों की महाआरती होगी। सीएम योगी के लिए सरयू तट पर स्टेज बनाया गया है। महाआरती के दौरान 11 पुजारी वैदिक मंत्रोच्चार करेंगे।