
दिलीप कुमार
देश के अधिकांश राज्यों तथा केंद्र में विराजमान राष्ट्रीय राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल यानी आज स्थापना दिवस है। इस अवसर पर देश के समूचे बीजेपी कार्यकर्ता बड़े धूम-धाम से स्थापना दिवस मना रहे हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि इस मौके पर शुरु किये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े से समाज के वंचित और शोषित वर्गों को मजबूत करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को नयी ऊर्जा मिलेगी।
उन्होंने भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को पार्टी के सदस्यों को बधाई के साथ उन्हें संदेश देते हुए कहा कि उदात्त लोकतांत्रिक व राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सदैव आबद्ध, विश्व के विशालतम राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ता का अभिनंदन करते हुए कहा कि अंत्योदय से राष्ट्रोदय के सुपथ पर गतिशील भारतीय जनता पार्टी द्वारा 07 से 20 अप्रैल, 2022 तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है। निःसंदेह, यह निर्धन, वंचित, शोषित, दलित व पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण हेतु भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा सामाजिक न्याय पखवाड़ा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा मुझे विश्वास है।
आपको बता दें कि भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह नौ बजे के लगभग सीएम योगी ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।