इस साल राम गणेश के घर दीपक जलाएंगे ‘महाराज जी’, स्वागत की तैयारियां तेज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस बार भी गोरखपुर (Gorakhpur) के तिनकोनिंया गांव में वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले प्रशासनिक अमले के साथ ही स्थानीय लोग भी गांव की साफ सफाई में जुट गए हैं। बता दें कि 2009 में सीएम योगी अपनी दिवाली वनटांगियों के साथ मना रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनका ये सिलसिला जारी है।

Lucknow-Agra Expressway project under Yogi Adityanath govt's scanner |  Business Standard News

बता दें कि राज्य के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ जंगलों के बीच बसे इस गांव में महज साढ़े चार साल में मकान की सुविधाओं, खेती के लिए उनकी जमीन और बच्चों के लिए स्कूल सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को गांव के लोगों को मुहैया कराया है।

गांव के एक बुजुर्ग चंद्रजीत का कहना है कि बच्चों के लिए अस्थायी स्कूल खोलने के लिए किसी समय वन विभाग ने योगी जी पर मुकदमा दर्ज किया था और आज देखिए कि स्कूल भी पक्का हो गया है, गांव में एक बड़ा और नया कंपोजिट स्कूल बनाया गया है। असल में सीएम योगी ने गांव में सुविधाओं को विकसित करने और स्कूल खोलने को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

राम गणेश के घर दीपक जलाएंगे ‘महाराज जी’

बता दें कि इस साल सीएम योगी दिवाली के दिन गांव में जाएंगे और गांव के मुखिया राम गणेश और उनकी पत्नी लक्ष्मीना के घर में दिवाली मनाएंगे। लिहाजा राम गणेश और उनकी पत्नी लक्ष्मीना ‘महाराज जी’ के स्वागत की तैयारियों में जुटी हैं। इसके साथ ही गांव में किराने की दुकान चलाने वाली बिंदू देवी भी सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए घर से दुकान तक सफाई में व्यस्त हैं।

LIVE TV