सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा ये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में एनटीपीसी परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित होना कैसा होता है, यह महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से सीखना चाहिए।

मेवाड़ के शासक रहे महाराणा प्रताप को मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ़ विद्रोह का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। योगी ने कहा, “भारत की सीमाएं ईरान तक पहुंच गई थीं, महाराणा सांगा के बाद एक समय ऐसा आया जब महाराणा प्रताप को राजगद्दी मिली। उन्हें चित्तौड़गढ़ छोड़ना पड़ा, लेकिन उन्हें पहला युद्ध सिर्फ़ 28 साल की उम्र में लड़ना पड़ा। महाराणा प्रताप ने दूसरा युद्ध 36 साल की उम्र में लड़ा। वे हल्दीघाटी में लगातार युद्ध लड़ते रहे और अकबर की लाखों की सेना को मारते-काटते रहे।”

यूपी सीएम ने कहा, “नायक अकबर नहीं महाराणा हैं, उन्होंने औरंगजेब को घुटने टेकने पर मजबूर किया और घुट-घुट कर मरने पर मजबूर किया। जिन लोगों ने सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश की है, वे भारत के नायक नहीं हो सकते।”

26 फरवरी को संपन्न हुए महाकुंभ मेले में बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सनातन संतों को सबसे बड़े धार्मिक समागम की सफलता के लिए बधाई दी। योगी ने कहा, “आस्था और आजीविका का एक नया स्रोत खुल गया है। प्रधानमंत्री के विजन में महाकुंभ को ऐसा ही बनाया गया है।”

प्रदेश में विकास परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा, “आरसीसीपीएल रायबरेली एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, जेके सीमेंट अलीगढ़, एसएलएमजी बाराबंकी, मारुति पेपर शामली, निकिता लेपर शामली और अन्य 14 निवेशकों को करोड़ों रुपये के चेक दिए गए हैं। इन सभी को निवेश के बदले प्रोत्साहन मिला है।”

योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर में एमएक्यू सॉफ्टवेयर के एआई इंजीनियरिंग सेंटर और सिफी डेटा सेंटर का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नीतियों को आधुनिक युग की मांग, युवाओं की आवश्यकताओं तथा अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से उभरते वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

LIVE TV