हिमाचल के दौरे पर सीएम योगी, आज से 2 दिन करेंगे चुनाव प्रचार
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर आज हिमाचल के दौरे पर जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में सीएम योगी का ये 2 दिवसीय दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
निकाय चुनाव: कांग्रेस ने ज़ारी की तीसरी लिस्ट, इन रणबांकुरों को मिला चुनाव में परचम लहराने का मौका
सीएम योगी 8:55 बजे सुबह अपने सरकारी आवास से लखनऊ एयपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। बीजेपी हिमाचल की सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। पार्टी ने प्रचार के लिए जहां हिंदुत्व का चेहरा बने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं खुद पार्टी अध्यक्ष शाह भी मैदान में हैं।