CM योगी ने युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, दिसंबर में खुलेगा नौकरियों का पिटारा

सीएम योगीलखनऊ। शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए गाजीपुर पहुंचे सीएम योगी ने यूपी के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसंबर में 47 हजार से ज्यादा दारोगा और पौने 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती करेगी।

चूल्हे की चिंगारी से 4 घरों में लगी आग, बच्चा जिंदा जला

सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 7 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है। पिछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया था। नगर निकाय इकाइयों को सपा-बसपा सरकारों ने पंगु बना दिया था जबकी बगैर भेदभाव के लोगों को सुविधाएं देना बीजेपी का लक्ष्य है।

उन्होनें कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में 11 लाख आवास बनाने के लिए धन अवमुक्त किया है। अयोध्या की दीपावली की तरह प्रदेश का हर नगरीय क्षेत्र जगमग होगा। सभी नगर इकाइयों में एलईडी से सड़कें रोशन होंगी। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही यूपी में विदेशी निवेशकों की संख्या बढ़ी है।

डोकलाम विवाद के बाद ग्रीन सिग्नल जारी, भारत-चीन सीमा को लेकर जल्द निकलेगा नया हल

सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए बोर्ड बनेगा। जनता को अच्छे लोगों का चुनाव करना होगा। अच्छे लोग चुने जाएंगे तो जनता को विकास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं योगी ने गाजीपुर की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

LIVE TV