CM योगी से कांग्रेस ने पूछा सवाल, कहा- सिर्फ 23 जिलों को ही वैक्सीन क्यों, बाकी जिलों का क्या होगा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट में हुई लापरवाही पर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु ने योगी सरकार से सवाल पूछे हैं। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ़ 4.25% लोगों को वैक्सीन लगी है। 18-45 साल के लोगों के लिए केवल 23 जनपदों में वैक्सीन की सुविधा दी गई है बाकि जनपदों के लोगों के लिए क्या व्यवस्था है? योगी सरकार केवल हेडिंग मैनेजमेंट करने में व्यस्त है।

बता दें कि इससे पहले अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मृतक शिक्षकों की संख्या सरकार कम बता रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार संवेदनहीनता और बेशर्मी की पराकाष्ठा कर चुकी है। शिक्षक संगठनों द्वारा मृतक शिक्षकों की संख्या 1621 बताकर पूरी सूची जारी की गयी है वहीं 200 शिक्षा मित्रों, 99 अनुदेशकों व रसोइयों की मौतें भी हुई हैं जिसे सरकार स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर पांच सुझाव दिए थे। जिसमें उन्होंने प्रदेश की जनता को आर्थिक मोर्चे पर राहत देने की मांग की थी। प्रियंका गांधी ने कहा था कि बढ़ती महंगाई, निजी अस्पतालों द्वारा लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार बंदी से हुए नुकसान से मध्य वर्ग जूझ रहा है। कई लोगों को कर्ज लेने, FD तुड़वाने, भविष्य निधि का पैसा निकालने जैसे कदम उठाने पड़े हैं। मैंने योगी जी को पत्र लिखकर मध्य वर्ग को राहत देने का आग्रह किया है।

LIVE TV