CM योगी बोले- जब वीर सावरकर की चर्चा होती है तो देश में 2 धाराएं देखने को मिलती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनायक दामोदर सावरकर पर विक्रम सम्पत द्वारा लिखित पुस्तक ‘सावरकर- एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज’ के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, सावरकर- एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। वीर सावरकर जी का नाम आने पर हम सभी के मन में उत्साह और उमंग भर जाता है। पिछली सदी का उनसे बड़ा क्रांतिकारी, दार्शनिक, कवि व लेखक कोई नहीं हुआ।

Image

सीएम योगी ने कहा, जब वीर सावरकर की चर्चा होती है तो देश में 2 धाराएं देखने को मिलती हैं। एक धारा जो भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में देखना चाहता है। उनके मन में उत्साह और उमंग होता है। दूसरी धारा जो भारत को भारत नहीं रहने देना चाहती। उनके मन में वीर सावरकर का नाम हताशा और निराशा के लिए व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए एक ही जन्म में 2-2 आजीवन कारावास की सजा भुगतने वाले मां भारती के महान सपूत वीर सावरकर जी पर लिखी हुई पुस्तक का इस श्राद्ध पक्ष में विमोचन, स्वाभाविक रूप से हमारी तरफ से पितरों को तर्पण है।

LIVE TV