CM योगी ने कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4939 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है। रिकवरी 97.1% हो गई है। 24 घंटे में 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

COVID-19: CM Yogi Adityanath to hold meeting today at 7:30 pm - details here

इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। वहीं, 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 1,86,79,320 डोज़ लगाई जा चुकी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की। सीएम योगी ने कहा कि इस रियायत का मतलब ‘लापरवाही’ की छूट होना नहीं है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में कहा, कोरोना कर्फ्यू से छूट का आशय लापरवाही की छूट होना नहीं है। कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सामाजिक दूरी का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है। यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है।

LIVE TV