CM योगी की निगरानी में पूरा होगा कोरोना वैक्सीन का आखिरी ड्राई रन, परखेंगे आगे की तैयारियां

उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार को आखिरी ड्राई रन होना है। जिसका खुद सीएम योगी आदित्यनाथ निरिक्षण करेंगे। बता दें कि इसके लिए राज्य के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं। इस आखिरी ड्राई रन का निरिक्षण करने के लिए सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों जुड़ेंगे।

इस निरिक्षण के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ आगे की तैयारियों को परखेंगे। फिलहाल पूर्वाभ्यास के लिए लाभार्थियों को एसएमएस भेजा गया है। मैसेज में उन्हें कहां और किस टीकाकरण केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, इसकी भी जानकारी दी गई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य बन चुका है जहां तीसरी बार पूर्वाभ्यास किया गया हो।

LIVE TV