CLW: अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप (CLW) की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। इस वैकेंसी के अनुसार कुल 492 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार सीएलडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट- clw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, फिटर के 200 और टर्नर के 20 पदों के अलावा अन्य कई पदों पर भर्ती पर निकली है।

उम्मीदवार अधिक जानकारी सीएलडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। CLW की ओर से जारी वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है। अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी। इसमें कंप्लीट फॉर्म भरने के लिए भी 3 अक्टूबर तक का ही समय है। उम्मीदवार अधिक जानकारी सीएलडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ अप्रेंटिस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि चित्तरंजन रेल कारखाना को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप (CWL) के नाम से पुकारा जाता है। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल सदर सब-डिवीज़न में चित्तरंजन में स्थित है। यह आसनसोल से 32 किलोमीटर और कोलकाता से 237 किलोमीटर दूर है| इसकी एक सहायक इकाई दनकुनि में भी है। CWL दुनिया की सबसे बड़ी लोकोमोटिव निर्माता इकाई है।

LIVE TV