इस जलकुंड में छुपे हैं चमत्कारी गुण, ताली बजाने पर निकलता है पानी

जलकुंडोंभारत में कई ऐसे रहस्य हैं, जो आम लोगों की समझ से परे हैं. ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिनके बारे में सुना होगा. जलकुंडों के बारे में भी कभी न कभी सुना होगा, जिनका रहस्य आज भी अनसुलझा है.

किसी कुंड के जल से रोग ठीक हो जाते हैं तो किसी कुंड का जल भविष्य में होने वाली आपदाओं का संकेत देता है. भारत में ऐसे बहुत सारे जल कुंड हैं, जिनके रहस्य आज भी सुलझ नहीं सके हैं.

ऐसा ही एक कुंड झारखंड के बोकारो जिले में स्थित है. इस कुंड को दलाही कुंड के नाम से जाना जाता है. बोकारो से 27 किलोमीटर दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ये कुंड कंक्रीट की दीवारों से घिरा हुआ है.  ये औषधीय गुणों से भरा हुआ है.

यह भी पढे़ेंः चुड़ैल संग दिखी ‘परी’ का नया रूप बढ़ा रहा डर

इसकी खास बात ये है कि अगर आप इस कुंड के सामने आप ताली बजाएंगे तो पानी अपने आप ही निकल आएगा. इस कुंड में पानी इतनी तेजी से निकलता है कि जिसे देखकर लगता है कि जैसे पानी उबल रहा हो.

इसकी एक और खासियत है यहां सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है. इस कुंड पर कई वैज्ञानिकों ने शोध किया. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
लोगों का मानना है कि कुंड के सामने जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है. इसमें एक बार नहा लेने से त्वचा से संबंधित रोग नहीं होता है.

साल 1984 से यहां हर साल मकर संक्रांति पर मेला लगता है. कुंड के निकट दलाही गोसाई का देव स्थान है.

LIVE TV