सिनेमा ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि, शोक में डूबा देश

मुंबई.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा गया हैं. अटल जी के प्रशंसक न सिर्फ राजनैतिक बल्कि बॉलीवुड में थे.

अटल बिहारी

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख ने अटल जी के लिए अपनी भावनाए साझा की उन्होंने लिखा की, “मैं अापके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बापजी, मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटलजी के भाषणों को सुनने ले जाते थे. सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की. मुझे उनकी कविता पर स्क्रीन एक्ट करने का भी मौका मिला.पर्सनली मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया.

 

अटल जी निधन से बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्विटर पर शोक प्रगट किया.  बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी,संजय दत्त,फरहान आख्तर और धनुष साउथ सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत समेत कई स्टार्स ने ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी हैं.

साऊथ सुपर स्टार रजनीकांत ने दुःख प्रकट करते हुए लिखा कि हमने एक महान इंसान को आज खो दिया लेकिन वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा हैं.

अटल जी बॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमामाल‍िनी को बहुत पसंद करते थे, साथ ही खाली समय में अटल जी को लता मंगेशकर और मुकेश के गाने सुनना बहुत पसंद था.

ये भी पढ़ें:-‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, शाम 05:05 बजे ली अंतिम सांस

भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी बाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा में पले-बढ़े अटल जी राजनीति में उदारवाद और समता एवं समानता के समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने विचारधारा की कीलों से कभी अपने को नहीं बांधा।

LIVE TV