#Christmas2017: फेंगशुई को ध्यान में रख सजाएं क्रिसमस ट्री, पॉजिटिव एनर्जी से भरेगा घर

क्रिसमस ट्रीक्रिसमस ईसाईयों का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस दिन को पूरी दुनिया में शानदार तरीके से मनाया जाता है. क्रिसमस के त्यौहार पर क्रिसमस ट्री का भी महत्व है. क्रिसमस ट्री फेंगशुई की नजर से भी बहुत महत्वपूर्ण है. क्रिसमस ट्री को सजाते और रखते समय फेंगशुई का खास ख्याल रखने से पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है.

यह आमतौर पर डगलस, बालसम या फर का पौधा होता है, जिसे क्रिसमस के लिए सजाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसे सजाने से घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा आती है और यह जीवन के चलते रहने का प्रतीक भी है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

घर के भीतर शांति और खुशहाली बनी रहे इसके लिए क्रिसमस ट्री को रखते वक्त खास ख्याल रखना जरूरी होता है. घर के दाहिने हिस्से में इसे रखें. इससे कलह खत्म होती है. साथ ही परिवार में प्रेम बढ़ता है.

मुख्य दरवाजे के पास के दाएं कमरे में रखने जा रहे हों तो ट्री को सफेद रंग से सजा सकते हैं, इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है.

क्रिसमस ट्री की सजावट में भी फेंगशुई को अपनाया जा सकता है. ट्री को लाल या पीले रंग की रौशनी से सजाएं. इससे संवाद बेहतर होता है.

घर के मुख्य दरवाजे पर इसे न रखें. इससे निगेटिव एनर्जी को घर के भीतर आने का रास्ता मिल जाता है. ट्री को घर के भीतर ही रखना ठीक है.

क्रिसमस ट्री को घर के अंदर के किसी कमरे नहीं सजाना चाहिए और बैठक ही एकमात्र ऑप्शन हो तो इसे गोल्डन लाइट से सजाएं.

इसे कभी भी बैठक में न लगाएं, क्योंकि इससे परिवार या दोस्तों से किसी बात पर बहस हो सकती है, जो रिश्तों में दरार की वजह बन सकती है.

 

LIVE TV