चीन कर रहा उइगर मुसलमानों का शोषण, ब्रिटेन की एक ट्रिब्यूनल ने किया खुलासा

चीन के शिंजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों पर हिंसा की घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गयी है। ब्रिटेन के एक ट्रिब्यूनल के मुताबिक चीनी सरकार इस प्रांत में जबरदस्ती जन्म पर रोक लगा रही है, जो एक तरह का नरसंहार है। 

 चीनी सरकार ने पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में नरसंहार, अल्पसंख्यकों के विरोध में अत्याचार और मानवता के खिलाफ जुर्म किया है।  ट्रिब्यूनल के पैनल के अनुसार शिंजियांग प्रांत में उइगरों को साजिशन खत्म करने के लिए उनकी जनसंख्या पर वार किया जा रहा है और जनसंख्या के रोके जाने की कोशिशों के सबूत मिले हैं।

लंदन स्थित नागरिक स्वतंत्रता के अधिकारों के लिए बने उइगर ट्रिब्यूनल के मुताबिक इसे उइगर समेत मुसलमानों के दूसरे समुदाय के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जुर्म करार दिया है और चीन को दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़े-साहब, मत मारिये, बच्चे को लग जायेगा, लेकिन नहीं रुकी पुलिस, बरसाती रही लाठी, देखें वीडियो

LIVE TV