मेडिकल साइंस भी हुआ फेल, इस बच्चे की बीमारी का नहीं दे पा रहा कोई नाम

बच्चे की बीमारीनई दिल्ली। जहां देश-विदेश में हर बीमारी का चुटकियों में इलाज हो जाता है वहीं एक ऐसा शहर है जहां डॉक्टर एक बच्चे को हुए रोग का नाम तक बताने में असमर्थ है।

बता दें कि पिछले छह साल से एक बच्चा ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जिसका किसी भी डॉक्टर के पास कोई इलाज नहीं है। यहां तक की डॉक्टर उस बीमारी का नाम तक नहीं बता पा रहे हैं।

इसे मजबूर होकर पीड़ित के परिवारजन अपने बच्चे को नए प्रयोगों के लिए भी समर्पित करने को तैयार है। उनका मानना है कि यदि इसका इलाज मिल जाएगा तो भविष्य में इस बीमारी से किसी को भी राहत मिल सकेगी।

राज ठाकरे ने फिर दिखाई ‘कलाकारी’, कार्टून के जरिए मोदी पर कसा तंज

छह साल का श्रवण गर्ग जन्म से ही एक ऐसी बीमारी का शिकार है जिसका किसी को नाम तक नहीं पता है। श्रवण के दोनों पैर उसके शरीर से भी भारी हैं जिस वजह से वह चल-फिर नहीं पाता।

वहीं श्रवण के पिता नितिन गर्ग का कहना है कि हम बच्चे के इलाज के लिए बिलासपुर, दिल्ली, इंदौर, बैलूर व कोयम्बटूर तक जा चुके हैं लेकिन ना तो किसी डॉक्टर ने इस बीमारी का नाम बताया और ना ही कोई दवा बताई।

न गांधी ‘राष्‍ट्रपिता’ हैं, न भगत सिंह ‘शहीद’

हालंकि इस बीमारी के बाद भी श्रवण पढ़ाई में खाफी होशियार है और मानसिक रूप से वह पूरी तरह से स्वस्थ है। कमी बस यह है कि वह अपने भारी पैरों के चलते चल-फिर नहीं सकता।

LIVE TV