सरकारी स्कूलों में बच्चों को अभी तक नहीं मिली किताबें, इम्तिहान हुआ Complete

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में बिना किताब के परीक्षाएं भले ही सम्पन्न हो गयी है। बच्चों को अभी तक निःशुल्क मिलने वाली सरकारी किताबें ही नही मिली हैं और तो और ये किताबें यहां रद्दी के भाव दुकानों पर बेच भी दी गयी है।

books

आलम यह है कि अधिकांश अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को किताबें ही नहीं मिली है और उन्हें बिना किताबों के पढ़ाया जा रहा है, इनसे परीक्षाएं भी दिलवाई गयी हैं और बच्चे बिना पुस्तक के पढ़ रहे है और परीक्षाएं भी दिए है। ऐसा ही एक मामला गोण्डा जिले में देखने को मिला है।

बिन किताब के छात्र छात्राओं के परीक्षा देना पड़ा है और अध्यापको का कहना है कि पढाई के लिए हमे पुरानी किताबों से या फिर अपने विवेक से पठन – पाठन का कार्य कराना पड़ रहा है यह मामला जिले के प्राथमिक विद्यालय कन्या लाला लाजपत राय से सामने आया है। जहां के प्रधानाध्यापक अशोक चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि सत्र परीक्षाएं चल रही हैं लेकिन बच्चों को अभी तक किताबें नही मिली हैं।

यह भी पढ़े: सिपाही को लगी गोली, अधिकारी बता रहे सुसाइड, परिवार कर रहा हत्या का दावा

कक्षा 5 की कलरव, कक्षा 3 की संस्कृत, कक्षा 1 की किताबें ही नही आयी हैं, हमारा परिवेश एक किताब है जो नही आई है तो ऐसी स्थिति में हमे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है फिर भी हम अपने विवेक अपनी व समझ से हम परीक्षा करवा रहे हैं। विद्यालय की छात्रा शिवानी और जीनत ने बताया कि हमे बहुत सी किताबे नही मिली हैं जिससे की किताबें न मिलने से हमे परीक्षा देने में काफी दिक्कत हो रही है।

LIVE TV