बच्चों ने सियासी मटकी फोड़ कर मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। संगम नगरी इलाहाबाद के स्कूलों में छोटे बच्चों ने मटकी फोड़ कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया है। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भगवान कृष्ण का जन्मदिन पहले ही नाच गाकर मनाया। बच्चों ने इस दौरान दही हांडी से भरी मटकी फोड़ी लेकिन ये मटकी सिर्फ माखन से भरी नहीं थी बल्कि सियासत से भरी मटकी थी। जिस मटकी पर 2019 लोक सभा चुनाव लिखा हुआ था।

siyasi matki

इस मटकी को फोड़ने वाले बच्चों ने सभी राजनैतिक दलों के मुख्य  नेताओं मसलन  मोदी , अखिलेश , मुलायम, राहुल, केजरीवाल , ममता आदि के मुखौटे लगाये थे। नेताओं के मुखौटे लगाये बच्चों ने आपस में मिल जुल कर माखन से भरी इस मटकी को फोड़ा और सभी ने मिलकर माखन खाकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। वहीं कार्यक्रम को आयोजित करने वाली शिक्षिका का कहना था कि सियासी मटकी फोड़ने के पीछे आपसी भाई चारे और एकता का संदेश दिया गया है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने सीएम योगी पर लगाया ऐसा आरोप कि भाजपा खुद सोच में पड़ जाएगी!

मासूम बच्चों की इस सियासी मटकी फोड़ के पीछे का मकसद है कि देश के नेताओं को भी सीख लेने की जरुरत है। वहीं सियासी नेताओं के मुखौटे लगाकर मटकी फोड़ने वाले स्कूली बच्चे बेहद खुश और उत्साहित दिखे।

LIVE TV