‘अखंड भारत सरदार पटेल की देन, देश की एकता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी’

योगी आदित्यनाथलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर हजरजगंज स्थित जीपीओ पार्क में स्थापित पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अखंड भारत सरदार पटेल की सबसे बड़ी देन है।

योगी आदित्यनाथ ने किया माल्यार्पण

आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की नीतियों की सराहना की और कहा, “भारत प्राचीन काल से सांस्कृतिक इकाई रहा है। सरदार पटेल ने इसे राजनीतिक इकाई का रूप दिया। उनका यह प्रयास हमको हमेशा जीवंत बनाए रखता है। अब देश की इसी एकता को बनाए रखना हमारा फर्ज है। हमें उनके सिद्धांत और नीतियां अपनानी चाहिए, उनकी नीति अपना कर ही राष्ट्र का निर्माण होगा। सरदार पटेल की नीतियों के कारण भारत में 543 रियासतों का विलय हुआ। ये अखंड भारत की सबसे बड़ी देन है।”

पटेल प्रतिमा को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- लोगों ने लोहा इकट्ठा किया, लेकिन उसका पता नहीं चला

मुख्यमंत्री ने कहा, “कश्मीर के मामले पर सरदार पटेल की बातें यदि तत्कालीन सरकार मानी होती तो यह समस्या नहीं होती, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने कहा था कि कश्मीर मैं अपने तरीके से सुलझाऊंगा। जिस कारण से परिस्थिति बिगड़ गई है।”

योगी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर मजबूत और एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव प्रेरणा के रूप में देश के सामने रहेगा।

मजदूरों ने ठेकेदार की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया। उन्होंने एक फोटा पोस्ट करते हुए लिखा, “मां भारती के वीर सपूत, राष्ट्र गौरव, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेलजी की जयंती पर शत-शत नमन।”

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और तमाम विधायक भी मौजूद रहे।

LIVE TV