मुख्यमंत्री शिवराज चौहान हैं मेरे साले, दम है तो पहुंचा दो मुझे जेल

नई दिल्ली| नेताओं को तो छोडिये आज कल कोई भी सत्तधारी नेताओं का नाम लेकर प्रशासन और दूसरे लोगों पर अपनी हनक दिखाने में नहीं चूकता। ऐसा कोई एक वाकया नहीं है, आज अगर ऐसी घटनाओं की लिस्ट बनायें तो सुबह से शाम हो जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस को धमकाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज को बताया अपना साला

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें, कार से जा रहा था उसी वक्त चेकिंग के दौरान जब पुलिस कर्मियों कागजात दिखाने को कहा तो वो व्यक्ति पुलिस पर बिफर पड़ा और अपने आप को CM का जीजा बता दिया। इसमें युवक के साथ दो महिलाएं भी थी। इस मौके पर तो यही कहावत चरितार्थ हो रही है कि “जब सैयां भये कोतवाल तब डर काहे का”

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का यह मामला है। एक व्यक्ति को जुर्माना लगाया गया क्योंकि उसने यातायात नियमों के नियमों का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा कि वह मेरे साले हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बन रहा है।

गुरुवार को पुलिस भोपाल में पुलिस वाहनों के निरीक्षण कर रही थी। उस समय, राजेंद्र चौहान नाम के एक व्यक्ति ने वाहन को रोक दिया और दस्तावेजों के लिए कहा। उस समय राजेंद्र चौहान के पास कोई वाहन दस्तावेज नहीं था। पुलिस कार्रवाई के बाद, राजेंद्र ने पुलिस के साथ हाथापाई की। हम मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के नाम की  पुलिस को धमकी दी।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाला पड़ रहा यादव जी पर भारी, लालू की जमानत याचिका हुई खारिज

वहीं घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जब राजेंद्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन किया तो उन्होंने वाहन के कागजात दिखाने से भी इंकार कर दिया और मुख्यमंत्री का रौब दिखाने लगे। फिलहाल जांच के बाद ई-चलान खुद को मुख्यमंत्री का कथित रिश्तेदार बताने वाले राजेन्द्र चौहान के पास भेज दिया गया है।

वहीं इस घटना के संबंध में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में उनकी करोड़ों बहनें हैं और वह कई लोगों के साले हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।

सत्ता में शामिल लोगों के रिश्तेदारों द्वारा कानून तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बन चुकी हैं। साल 2015 में झांसी रेलवे स्टेशन पर भी एक ऐसी घटना घटी थी, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव का साला बताते हुए स्टेशन के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर रिवाल्वर तान दी थी।

LIVE TV