Chhath Puja 2021: दिल्ली में मिली सार्वजनिक रुप से छठ पूजा की अनुमति, इन बातों का रखे ख्याल

दीवाली( Diwali) और छठ पूजा(Chhath Puja) की तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। उसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद घाटों पर सार्वजनिक रुप से छठ पूजा मनाने की इजाजत दे दी गई है। इसकी जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने DDMA की बैठक के बाद दी।

सिसोदिया (Sisodia) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “DDMA की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत दी जाएगी। यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर सख्त प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा। बता दे कि पिछले महीने डीडीएमए (DDMA) ने कहा था कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि छठ पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा। प्राधिकरण ने लोगों को सलाह दी थी कि वह अपने घर पर ही सुरक्षित तरीके से छठ पूजा मनाएं, लेकिन अब इस फैसले पर पुनर्विचार के साथ त्योहार को सार्वजनिक रूप से मनाने की छूट मिल गई है।


मनीष सिसोदिया( Manish Sisodia) ने कहा कि पूजा के दौरान घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाएगी।” दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 30 सितंबर को अपने आदेश में नदी के तट, जलाशय और मंदिरों में छठ के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग दिवाली के बाद छठ पर्व भी बहुत धूमधाम से मनाते हैं, जिसमें छठव्रती घुटने तक पानी में उतरकर सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ दिया जाता हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने छठ के आयोजन पर प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने त्योहार को सुरक्षित रुप से मनाने के लिए मंगलवार को छठव्रतियों का टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा करी। इस अभियान के अंतर्गल पूरे शहर में 10,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है।

LIVE TV