शतरंज : भारतीय टीम ने रूस, अमेरिका से खेले ड्रॉ

चेन्नई| पांचवीं सीड भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में छठे दौर के मुकाबले में दूसरी सीड रूस को ड्रॉ पर रोक दिया। महिला वर्ग में भारतीय टीम ने 10वीं सीड अमेरिका को ड्रॉ पर रोका। भारतीय महिला टीम ने अमेरिका से दो मैच जीते और दो हारे।

शतरंज

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने ईरान के नेपोमनिच्तची को 43 चालों में मात दी।

इसी तरह पी हरिकृष्णा, वीदित संतोष गुजराती और बी अबीधान ने क्रमश : व्लादिमीर करामिक, निकिता विटीगोव और दमित्री जाकोवेंको के साथ अंक बांटे।

यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज दौरे पर जगह न मिलने से इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, आप भी जानें

महिला वर्ग में कोनेरु हंपी ने एना जेटोंस्की को 35 चालों में हराया।

दूसरे मैच में हरिका द्रोणावल्ली को अमेरिका की इरीना क्रुश से 57 चालों में मात खानी पड़ी।

तीसरे मैच में तानिया सचदेव ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए टाटेव अब्राहम्यन को 31 चालों में शिकस्त दी।

चौथे मुकाबले में भारत की ईशा कारावाडे को जेनिफर यू से हार का सामना करना पड़ा।

LIVE TV