शतरंज : विश्व ओलम्पियाड में अमेरिका से हारा भारत

चेन्नई। भारत को जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड के चौथे राउंड में शीर्ष वरीय टीम अमेरिका ने 2.5-1.5 से हरा दिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को फाबियो कारुआना ने मात दी। बाकी तीनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

शतरंज

काले मोहरों से खेल रहे आनंद सिर्फ 26 चालों में ही मात खा बैठे। यह मैच 20वीं चाल से अमेरिकी खिलाड़ी के पक्ष में होता दिख रहा था और हुआ भी ऐसा ही।

यह भी पढ़ें- भारत करेगा पहले बधिर ICC टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, ये टीमें होंगी शामिल

पी. हरिकृष्णनन और वेस्ले के बीच मैच ड्रॉ रहा। विदित संतोष गुजराती तथा हिकारू नाकामुरा के बीच हुए मैच का परिणाम भी नहीं निकल सका। के. शशिकरण और सैमुएल शैंकलैंज के बीच का मैच भी ड्रॉ रहा।

LIVE TV