तेज हुईं अटकलें, पॉप सिंगर ने की लियाम से सगाई

लंदन:  पॉप गायिका शेरिल कोल को हाल ही में एक समारोह के दौरान अनामिका उंगली में हीरे की अंगूठी पहने देखा गया है, जिसके बाद उनकी प्रेमी लियाम पेन के साथ सगाई की अफवाहें तेज हो गई हैं। इस जोड़े का एक बच्चा भी है।

शेरिल कोल

‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, “इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा, जब कोल को प्रिंसेस चार्ल्स के ट्रस्ट इंवेस्ट इन फ्यूचर्स के गुरुवार को हुए समारोह में अनामिका उंगली में हीरे की अंगूठी पहने हुए देखा गया।”

उन्होंने इस दौरान एक काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और साथ में चोकर (गले में पहनने वाला चुस्त आभूषण) और हील्स पहने हुए थे।

यह भी पढे़ंः क्लोई कार्दशियां की ग्लैमरस तस्वीरों में दिखा बेबी बंप

वहीं, इससे पहले इस जोड़ी ने तब अपनी शादी की अफवाह फैला दी थी, जब एक फ्रेंच पत्रिका संग साक्षात्कार में लियाम ने कोल को अपनी पत्नी संबोधित किया था।

कोल ने 22 मार्च 2017 को पेन के बेटे बियर को जन्म दिया था।

LIVE TV