होली पर ऑफर्स के नाम पर हो सकती है ठगी, Cyber Dost ने ट्वीट कर लोगों को किया सावधान

दिलीप कुमार

होली, दीवाली और दशहरा जैसे त्यौहारों पर डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लोग एक दूसरे को बधाईयां देते हैं और ऑनलाइन खरीदारी भी खूब करते हैं। ऐसे में डिजीटल लूटेरे ऑनलाईन ट्रांजेक्शन करने वालों पर पैनी नजर लगाए बैठे रहते है, और इस घात में रहते हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब चौका लगाकर किसी बर्बाद कर दें।

होली के इस पर्व पर साइबर अपराधियों ने अलग-अलग योजना बना रखे हैं। ये लोग इन योजना के जाल में किसी को भी किसी भी समय फसा कर लाखों उड़ा सकते हैं।

इस समय साइबर अपराधियों ने झूठे कैशबैक ऑफर की एसएमएस और विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वयरल कर दिया है। ऐसे में आपको एहतियातन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि आपको इस तरह कोई भी मैसेज सोशल मीडिया पर मिलता है तो आप उसे उपेक्षित करें अन्यथा आप ऑफर के प्रलोभन आकर यदि इन लिंको से खरीदारी या कैसबैक लेने की कोशिश करते हैं, तो आपका सारा पैसा उड़ दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अपने साइबर दोस्त के नाम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अलर्ट किया है और स्पष्ट तौर पर कहा है कि साइबर अपराधी कैशबैक और डिस्काउंट के मैसेज के जरिए आपके साथ फ्रॉड या धोखा कर सकते हैं।

साइबर अपराधी पहले फायदेमंद व लोक लुभावन ऑफर्स के जरिए लोगों को अपने लिंक पर विजीट करने के लिए मजबूर करते हैं। जैसे ही कोई उनके लिंक पर विजीट करता है वैसे ही आपके मोबाइल डेटा को एक्सेस कर लेते हैं। फिर उसके बाद वो अपराधी आपके इसी डेटा के आधार पर आपके इंटरनेट बैंकिग, यूपीआई और दूसरे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के तरीकों की आईडी पासवर्ड सब की मदद से आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं।

आपको ऐसे जालसाजों के लोकलुभावन स्कीमों से बचने के लिए आंजान नंबर के मैसेज या लिंक को इग्नोर करना होगा। दूसरी सबसे बड़ी बात आप किसी फर्जी ऑफर्स को शेयर भी ना करें। ऑनलाइन शापिंग करते वक्त विश्वसनीय साइटों का इस्तेमाल करें।

LIVE TV